Nsdl Payments Bank | एनएसडीएल पेमेंट्स बैंक

स्पाइस मनी के साथ मिलकर Nsdl Payments Bank ने स्पाइस मनी के लाखों अधिकारियों के नेटवर्क के सहयोग से भारत के ग्रामीण क्षेत्र में डिजिटल बैंकिंग को बढ़ावा देने एवं वित्तीय समावेशन की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए बहुत ही उपयोगी कदम उठाया है |

एनएसडीएल पेमेंट्स बैंक के बारे में

आर बी आई ( RBI ) जो भारत में बैंकिंग सेवाओं की देख रेख करती है के द्वारा पेमेंट्स बैंक की शुरुआत करने का लाइसेंस देने के लिए कंपनियों से आवेदन मांगे गए | बहुत सारे कंपनियों के आवेदन आए जिसमें से कुल 11 कंपनियों के आवेदन को स्वीकृत किया गया उसमें से एक कंपनी एन एस डी एल पेमेंट्स बैंक भी है |              आज अप्रैल 2024 में रिपोर्ट के अनुसार कुछ कंपनियों ने पहले ही स्टार्ट करने से मना कर दिया कुछ कंपनियों पर बैन लगा है पर कुछ कंपनियां है जो अच्छे तरीके से आरबीआई के नीतियों को मानते हुए काम कर रहे हैं उसमें एन एस डी एल पेमेंट्स बैंक भी एक है |

एनएसडीएल पेमेंट्स बैंक का पंजीकृत कार्यालय कहां अवस्थित है |


एनएसडीएल पेमेंट्स बैंक का पंजीकृत कार्यालय
एनएसडीएल पेमेंट्स बैंक
लिमिटेड, 401, चौथी मंजिल,
टावर 3, वन इंटरनेशनल
केंद्र, सेनापति बापट मार्ग, प्रभादेवी,
मुंबई – 400 013

Table of Contents

एनएसडीएल पेमेंट्स बैंक में ग्राहक अपना खाता कैसे खोलें

ग्राहक अपने नजदीकी स्पाइस मनी अधिकारी के दुकान पर जाकर आधार नंबर एवं अपना कुछ पर्सनल जानकारी साझा करके एनएसडीएल पेमेंट्स बैंक में अपना शून्य-शेष बचत खाता खोल सकते हैं | क्योंकि यह एक डिजिटल बैंकिंग सेवा है इसलिए किसी कागजातकी जरूरत नहीं होती |

Nsdl Payments Bank Ifsc Code | एनएसडीएल पेमेंट्स बैंक आईएफएससी कोड

एनएसडीएल पेमेंट्स बैंक IFSC आईएफएससी कोड NSPB0000001 हैं |

Nsdl Payments Bank Customer Care Number

एनएसडीएल पेमेंट्स बैंक कस्टमर केयर नंबर 022 4202 2100, 022 6978 7301 है और ज्यादा जानकारी के लिए एनएसडीएल पेमेंट्स बैंक के इस वेबसाइट को https://nsdlbank.com/ विजिट किया जा सकता है |

एनएसडीएल पेमेंट्स बैंक में सेविंग अकाउंट पर कितना ब्याज मिलता है

एनएसडीएल पेमेंट्स बैंक बचत खाते में जमा 1 लाख तक की राशि पर 2.5% ब्याज दिया जाता है | 1 लाख से ऊपर की जमा राशि पर सालाना 5% ब्याज दिया जाता है

एनएसडीएल पेमेंट्स बैंक में किस तरह के ग्राहक अपना खाता खोल सकते हैं

भारत के वैसे नागरिक जिनका उम्र 18 साल हो और जिनके पास वैध आधार कार्ड उपलब्ध हो वैसे ग्राहक एनएसडीएल पेमेंट बैंक में अपना खाता खोल सकते हैं |

एनएसडीएल पेमेंट्स बैंक शून्य-शेष बचत खाता में ग्राहकों के लिए उपलब्ध सुविधाएं

Nsdl Payments Bank

Dbt Link Bank Account | डीबीटी लिंक बैंक खाता

ग्राहक अपने एनएसडीएल भुगतान बैंक बचत खाते में डीबीटी (Direct Benefit Transfer) की सुविधा के माध्यम से किसी भी सरकारी योजना के सब्सिडी का पैसा अपने खाते में प्रत्यक्ष रूप से प्राप्त कर सकते हैं |

आधार सक्षम भुगतान प्रणाली Aadhaar Enabled Payment System ( AEPS)

एनएसडीएल पेमेंट्स बैंक बचत खाते में ग्राहक प्रतिदिन एक और माहीन के चार जमा और निकासी एईपीएस ( AEPS) के माध्यम से सकते हैं | लेन-देन की अधिक्तम सीमा ₹10000 तक होगी |

फिजिकल रुपे प्लैटिनम डेबिट कार्ड के माध्यम से नकद निकासी

मिनी एटीएम के माध्यम से 10000 ₹ तक का निकसी किया जा सकता है | साथ ही साथ एटीएम मशीन के माध्यम से 20000 ₹ निकसी किया जा सकता है |

बिल भुगतान एवं रिचार्ज सुविधा | Bill Payment And Recharge Facility

एनएसडीएल पेमेंट बैंक के माध्यम से ग्राहक विभिन्न प्रकार के बिलों का भुगतान जैसे बिजली बिल मोबाइल रिचार्ज डीटीएच रिचार्ज की सुविधा का लाभ आसानी से उठा पाते हैं |

यूपीआई एवं फंड ट्रांसफर सेवाएं | UPI & Fund Transfer Services

एनएसडीएल पेमेंट्स बैंक खाते से यूपीआई के जरिए प्रतिदिन 1 लाख रुपये तक का लेनदेन किया जा सकता है। फिजिकल एवं डिजिटल वर्चुअल डेबिट कार्ड के द्वार यूपीआई आईडी बना कर यूपीआई लेनदेन शुरू किया जा सकता है | साथ ही साथ एनएसडीएल पेमेंट्स बैंक आईएमपीएस, एनईएफटी और आरटीजीएस ट्रांसफर सहित विभिन्न तरीकों से फंड ट्रांसफर सेवाएं प्रदान करता है। एनएसडीएल पेमेंट बैंक शाखा में जाए बिना, एनएसडीएल जिफ़ी ऐप के साथ ग्राहक अपने अपने स्मार्टफोन के माध्यम से कभी भी, कहीं भी बैंकिंग की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं |

एनएसडीएल पेमेंट्स बैंक डेबिट कार्ड का पिन कैसे बनाएं

एनएसडीएल पेमेंट्स बैंक डेबिट कार्ड का पिन बनाने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा |
RuPay Platinum Debit Card

खाता खोलने में लगने वाले शुल्क

एनएसडीएल पेमेंट बैंक में स्पाइस मनी अधिकारी के माध्यम से अभी दो बचत खाता खोले जा रहे हैं एक वर्चुअल डेबिट कार्ड के साथ एक फिजिकल डेबिट कार्ड के साथ

 कार्ड का प्रकार खाता खोलने का शुल्क
वर्चुअल डेबिट कार्ड के साथ 118
फिजिकल रुपे प्लैटिनम डेबिट कार्ड के साथ 449

निष्कर्ष

 ग्रामीण क्षेत्र के ग्राहकों के लिए कैसे फायदेमंद है एनएसडीएल पेमेंट्स बैंक
सामान्य बैंकिंग व्यवस्था में विद्यमान खामियों एवं जटिल बैंकिंग व्यवस्था को दूर करते हुए ग्रामीण उपयोगकर्ताओं के उपयोग के अनुकूल एप्लीकेशन के माध्यम से डिजिटल बैंकिंग सुविधा प्रदान करने की कोशिश की जा रही है |
लंबी कतारों और थकाऊ कागजी कार्रवाई ,उबाऊ जटिल बैंकिंग प्रक्रिया से हटकर बिना समय के बंधन सहज एवं सुरक्षित बैंकिंग का अनुभव एनएसडीएल पेमेंट बैंक के माध्यम से भारत के सुदूर क्षेत्र में बसे ग्रामीण भी सहज बैंकिंग का अनुभव कर पा रहा है

चेतावनी

कृपया कभी भी अपना एमपिन,यूपीआई पिन, ओपीटीपी, कार्ड विवरण, सीवीवी, एटीएम कार्ड पिन, आदि किसी के साथ फोन या ईमेल के माध्यम से साझा न करें | किसी भी वित्त संस्थान के द्वार कभी भी आपका निजी जानकारी नहीं मंगा जाता है | साथ ही किसी भी अंजान लिंक पर क्लिक ना करें और ना ही किसी एपीके फाइल को डाउनलोड करें अन्यथा आप किसी भी धोखेधड़ी के शिकार हो सकते हैं, आपका मोबाइल हैक हो सकता है और ग्राहक को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ सकता है |
Scroll to Top