What Is Spice Money | स्पाइस मनी क्या है ?

स्पाइस मनी शहर में उपलब्ध सेवाओं को ग्रामीण क्षेत्र में उपलब्ध कराने का एक क्रांतिकारी मध्य है I SPICE MONEY के माध्यम से डिजिटल एवं वित्तीय सेवाओं का लाभ गांव के लोग भी आसानी से उठा पा रहे हैं I

स्पाइस मनी कहां की कंपनी है I Where Is Spice Money Company

स्पाइस मनी भारत की एक विश्वसनीय फिनटेक Limited कंपनी है I स्पाइस मनी का मुख्य व्यवसायिक कार्यालय: डिजीस्पाइस लिमिटेड, स्पाइस ग्लोबल नॉलेज पार्क, 19ए और 19बी, सेक्टर-125, नोएडा-201301, यूपी में अवस्थित है I

Table of Contents

स्पाइस मनी अधिकारी के बारे में | About Spice Money Adhikari

स्पाइस मनी अपने रिटेलर को SPICE MONEY अधिकारी के रूप में संबोधन करती है

स्पाइस मनी में क्या-क्या सुविधा उपलब्ध हैं | What are the facilities available in SPICE MONEY

आधार सक्षम भुगतान प्रणाली AEPS (Aadhaar Enabled Payment System)

  ग्राहक अपने आधार नंबर और अंगूठे के सफल सत्यापन के बाद SPICE MONEY  वेब पोर्टल या एप के माध्यम से अपने आधार लिंक खाते से पैसे का निकासी कर पाते हैं |

डेबिट क्रेडिट कार्ड निकासी सेवा / Debit Credit Card cash withdrawal Seva

ग्राहक SPICE MONEY एप के माध्यम से एटीएम कार्ड या क्रेडिट कार्ड के माध्यम से सुदूर गांव देहात क्षेत्र में भी सफल लेन देन कर पाते हैं |

बैलेंस पूछताछ Balance Enquiry / मिनी स्टेटमेंट Mini Statement

कोई भी ग्राहक बिना बैंक गए अपने आधार लिंक खाते का पूछताछ जांच एवं मिनी स्टेटमेंट SPICE MONEY APP एवं वेब पोर्टल के माध्यम से अपने नजदीकी स्पाइस मनी अधिकारी के दुकान पर जाकर कर सकते हैं |

बचत और चालू खाता खोलना | Saving And Current Account Opening

स्पाइस मनी एप के माध्यम से एनएसडीएल पेमेंटस बैंक में सेविंग और एक्सिस बैंक में सेविंग और करंट अकाउंट अपने नजदीकी स्पाइस मनी अधिकारी के दुकान पर जाकर खोल सकते हैं |

डीमैट खाता खोलना Demat Account Opening

हम कह सकते हैं कि डिमैट अकाउंट एक बैंक अकाउंट ही है लेकिन इसमें हम बैंक की तरह कैश का लेनदेन नहीं कर सकते हैं | डिमैट अकाउंट को हम शेयर बॉन्ड गवर्नमेंट सिक्योरिटी म्युचुअल फंड इंश्योरेंस के आंकड़ों को इलेक्ट्रॉनिक में रूप रखने के लिए उपयोग करते हैं

यूपीआई नकद निकासी Upi Cash Withdrawal

स्पाइस मनी की एक सर्विस है यूपीआई कैश विड्रोल जिसमें की ₹1000 तक का विड्रोल UPI के माध्यम से किया जा सकता है |

घरेलू धन हस्तांतरण DMT (Domestic Money Transfer)

स्पाइस मनी डीएमटी सर्विस के माध्यम से भारत के किसी भी बैंक के खाते में तत्काल पैसा भेजा जा सकता है मनी ट्रांसफर किया जा सकता है |

BILL PAYMENTS

नकदी प्रबंधन प्रणाली CMS ( Cash Management System )

स्पाइस मनी के माध्यम से बहुत सारे माइक्रो फाइनेंस/ ई-कॉमर्स कंपनियां अपने यहां उपलब्ध नगद राशि को लोकल स्पाइस मनी अधिकारी के दुकान पर CMS ( Cash Management System ) के द्वारा अपने कर्मियों के माध्यम से जमा करा पाती हैं |

ऋण एवं बिल भुगतान सेवा | Loan and Bill Payment Services

ऋण एवं बिल भुगतान सेवा | Loan and Bill Payment Services ग्रामीण क्षेत्र के ग्राहक भी BBPS ( Bharat Bil Payment System ) के माध्यम से अपने किसी भी प्रकार के लोन का किस्त, बिजली का बिल, मोबाइल एवं डीटीएच रिचार्ज, LIC का किस्त भुगतान स्पाइस मनी अधिकारी के दुकान पर जमा करा पाते हैं | इस सुविधा के कारण ग्रामीण क्षेत्र के ग्राहक भी अपने सभी बिलों का भुगतान अपने गांव में कर पाते हैं और उन्हें शहर जाने की जरूरत नहीं पड़ती |

फास्टैग रिचार्ज / Fastrack Recharge

विभिन्न राज्य मार्ग पर गुजरने वाले वाहनों से टोल टैक्स वसूली के लिए भारत सरकार के भारतीय राजकीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा फास्टैग की शुरुआत की गई | टोल बूथ से गुजरते समय पैसा ऑटोमेटिक फास्ट टैग अकाउंट से काट लिया जाता है | फास्टैग रिचार्ज भी APP एवं वेब पोर्टल के माध्यम से किया जाता है |

बुकिंग एवं आरक्षण सेवाएं | Booking Or Reservation Seva

स्पाइस मनी की एक एप्लीकेशन है ट्रैवल यूनियन ( Travel union ) जिसके माध्यम से स्पाइस मनी के द्वारा ( IRCTC )आई आर सी टी सी का रजिस्टर्ड लॉगिन उपलब्ध करवाया जाता है जिसके माध्यम से स्पाइस मनी के अधिकारी गांव में ही बैठकर ट्रेन टिकट की बुकिंग कर पाते हैं साथ ही साथ हवाई जहाज टिकट, बस टिकट एवं होटल बुकिंग की सेवा भी अपने ग्रामीणों को दे पाते हैं

Spice Money Login | स्पाइस मनी लॉगिन

स्पाइस मनी की सेवाओं को उपयोग करने के लिए हमें   https://b2b.spicemoney.com लिंक का उपयोग करना होगा

Scroll to Top