Biometric Device | बायोमेट्रिक डिवाइस
आज के इस डिजिटल दुनिया में लोगों के पहचान को सत्यपित करने का एक सुरक्षित, भरोसेमंद एवं आसान मध्य है बायोमेट्रिक सत्यापन | Biometric Device के माध्यम से व्यक्तियों के हाथ के अंगूठे के निशान, हाथ के उंगलियों के निशान, आंख के पुतलियां एवं आवाज के माध्यम से भी मैट्रिक सत्यापन किया जा सकता है
Table of Contents
बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण | Biometric Authentication
अद्वितीय जैविक विशिष्टताओं के कारण आज के डिजिटल युग में बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण पर निर्भरता बढ़ गई है | हमारे देश भारत में अधिकतम लोगों का आधार कार्ड बनाया जा चुका है | आधार कार्ड बनाते समय नागरिकों के बायोमैट्रिक डाटा को भी कैप्चर किया जाता | जिसमें हाथों के फिंगर प्रिंट, आँखों के पुतलियों का स्कैन, चेहरे का फोटो और साथ में डेमोग्राफी डाटा जैसे कि नाम, पता, उम्र की सारी जानकारी को इकट्ठा किया जाता है और फिर उसके बाद एक यूनिक 12 अंक का नंबर दिया जाता है जिसे आधार नंबर कहते | आधार नंबर और बायोमेट्रिक मिलन ( biometric authentication )के द्वारा सही व्यक्ति का सत्यापन किया जाता है जाता है |
l1 Biometric Device | एल1 बायोमेट्रिक डिवाइस
L1 बायोमेट्रिक डिवाइस ऑप्टिकल स्कैनिंग तकनीक पर आधारित है जो धूल भरी गन्दी एवं खुद्दारी उंगलियों के भी सटीक स्कैनिंग करने की क्षमता रखता है | साथी साथ L1 बायोमेट्रिक डिवाइस में जो डाटा कैप्चर होता है वह इंक्रिप्टेड होता है सुरक्षा के सारे पैमाने को नजर में रखकर के इस डिवाइस को डिजाइन किया गया है | ताकि पीछे जो फ्रॉड ग्राहक के साथ हुए हैं वह आगे न दोहराई जा सके किसी तरह का फ्रॉड ना हो और ग्राहकों के डाटा और पैसे दोनों सुरक्षित रहें |
Best Biometric Device For Csc | सीएससी के लिए सर्वश्रेष्ठ बायोमेट्रिक डिवाइस
पूरे भारत वर्ष में सीएससी CSC और CSP संचालकों को एक बहुत ही भरोसेमंद बॉयोमीट्रिक प्रमाणीकरण करने वाले डिवाइस की अवश्यक्ता होती है चाहे वह CSP किसी राष्ट्रीयकृत बैंक का हो , Airtel Payments Bank का हो, या Spice Money, Pay Nearby जैसी AEPS सुविधा प्रदाता कंपनी का हो | सीएसपी या सीएससी में जो भी बॉयोमीट्रिक प्रमाणीकरण का काम होता है वह आसानी से कर पायें | इसके लिए कुछ अच्छे बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण डिवाइस के बारे में नीचे विस्तार से बताया जा रहा है |
Morpho L1 Device | मोर्फो एल1 डिवाइस
वर्ष 2024 से पहले मार्केट में मार्फो बायोमेट्रिक डिवाइस के काई सारे मॉडल बाजार में उपलब्ध थे 1300E,1300E2, 1300E3, लेकिन सुरक्षा में कुछ ख़ामियों के करण सारे बायोमेट्रिक डिवाइस को प्रतिबंध करने का समय 30 जून निश्चित करके मार्केट में एक नया डिवाइस लाया गया Marpho L1 के नाम से | मार्फो बायोमेट्रिक डिवाइस विंडो और एंड्राइड दोनों प्लेटफार्म पर माइक्रो एवं यूएसबी केबल के माध्यम से कनेक्ट होकर आसानी से काम करता है |
Mantra L1 Device | मंत्रा l1 डिवाइस
पुराने सारे डिवाइस के बंद होने की घोषणा के खराब मंत्रा ने भी अपना एमएफएस 110 एल1 डिवाइस बाजार में उतारा दिया है यह डिवाइस पुराने मंत्रा एमएफएस 100 जैसा ही दिखता है लेकिन सुरक्षा फीचर को अपडेट करके और ज्यादा सुरक्षित और ज्यादा भरोसामंद बना दिया गया है | बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण पहले से और ज्यादा आसान एव सटिक हो गया है |
मार्फो बायोमेट्रिक डिवाइस की तरह ही मंत्रा 110 डिवाइस भी विंडो और एंड्रॉयड दोनों को सपोर्ट करता है
मार्फो बायोमेट्रिक डिवाइस की और अधिक जानकारी के लिए इसके ऑफिशल वेबसाइट को सर्च किया जा सकता है
Mantra Iris Scanner | मंत्रा आइरिस स्कैनर
मंत्रा आयरिश बायोमैट्रिक डिवाइस पहले से ही बाजार में उपलब्ध है | इस डिवाइस का दाम फिंगर स्केनर डिवाइस से ज्यादा है और यह लाइव बायोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन कैप्चर करता है जो कि ज्यादा विश्वसनीय होता है | आइरिस स्कैनर डिवाइस के एक अपने भी फायदे हैं, वैसे नागरिक जिनका हाथ नहीं है या वैसे नागरिक जिनके उंगलियों के निशान मिट चुके हैं के उनका प्रमाणीकरण उनके आंख के पुतलियों के स्कैन के माध्यम से आसानी से किया जा सकता है | मंत्रा आयरिश बायोमैट्रिक डिवाइस भी विंडो और एंड्रॉयड दोनों को सपोर्ट करता है |
मंत्रा डिवाइस के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए इसके ऑफिशल वेबसाइट को भी सर्च किया जा सकता है|
https://www.mantratec.com/products/IRIS-Sensor/MIS100V2-IRIS-Scanner